इलाकावासियों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप, समस्या नहीं हुई हल तो देंगे धरना

punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 05:45 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): गर्मी के मौसम में बार-बार बिजली बाधित होने से परेशान हुए लोग आज निगम कार्यालय पहुंचे और निगम अधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग की। 

बिजली समस्या को लेकर बिजली निगम कार्यालय पहुंचे रतिया के वार्ड नंबर 2 के निवासियों ने बताया कि उनके इलाके में वर्षों से एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ। इसकी क्षमता कम होने और इलाके में लोड अधिक होने के कारण बार-बार सप्लाई बाधित हो जाती है। चूकिं यह 10-15 वर्ष के लोड के अनुसार लगाया गया था, मगर अब लोड बढ़ गया। निगम से बार-बार उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग कर चुके हैं, मगर निगम की ओर से उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। 

वार्डवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बुधवार तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे निगम कार्यालय के बाद धरने पर बैठ जाएंगे। वहीं निगम के अधिकारी ने बताया कि वार्डवासियों की समस्या को देखते हुए संबंधित कर्मचारियों को समाधान के निर्देश दे दिए गए हैं, अगर वहां अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की आवश्यकता हुई तो तुरंत लगवा दिया जाएगा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shipra rana

Recommended News

Related News

static