रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर विज के तीखे बोल, बोले-  भारत देश कोई धर्मशाला नहीं

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 04:51 PM (IST)

अंबाला(अमन): रोहंगिया मुसलमानों पर केंद्र के बाद हरियाणा सरकार भी गंभीर नजर आ रही है। प्रदेश के मेवात इलाके में रोहंगिया मुस्लिमों के बसने की खबरों के बाद अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा दिया है। विज ने कहा कि भारत देश कोई धर्मशाला नहीं , जहाँ कोई भी आकर बस जाए। विज ने कहा कि प्रदेश में रोहंगिया की जानकारी एकत्रित की जा रही है और भारत कोई धर्मशाला नहीं है जहाँ कोई भी आकर बस जाये। ऐसे में इसका इंतजाम जरूर किया जायेगा। 

बीते रोज सोनीपत कोर्ट में एक पुलिसकर्मी द्वारा ही कुख्यात अपराधी को गोली मारे जाने की वारदात के बाद अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा फैसला लिया है। अनिल विज ने बढ़ते अपराध को मद्देनजर रखते हुए फैसला लिया है कि अब हरियाणा की अदालतों में सुरक्षा के बंदोबस्त और कड़े किS जायेंगे। विज ने कड़े शब्दों में कहा कि कहीं भी किसी की भी दादागिरी नहीं चलने दी जाएगी।    

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static