फिर सवालों की लिस्ट के साथ डेरे पहुंची SIT, पूछताछ दौरान बाबा ने बचने का अपनाया ये तरीका

punjabkesari.in Wednesday, Dec 15, 2021 - 09:47 AM (IST)

रोहतक(दीपक): आज फरीदकोट पंजाब से गठित आईजी सुरिंदर परमार ने नेतृत्व एसआईटी टीम दोबारा से रोहतक की सुनारियां जेल पहुंची। डेरे के लोगो से पूछताछ होने के बाद एक बार फिर से सवालों की लंबी लिस्ट लेकर सुनारियां जेल पहुंची। पूछताछ के बाद एसआईटी पौने पांच बजे वापिस पंजाब के लिए रवाना हो गए।  सूत्रों के अनुसार आज भी एसआईटी के सवालों के राम रहीम ने सही-सही जबाव नही दिए। करीब छह घंटे तक टीम के सदस्य डेरा प्रमुख से पूछताछ करने के लिए जेल में रहे। बताया जा रहा है कि डेरा प्रमुख बेअदबी की घटनाओं में उसकी संलिप्तता के संबंध में पूछताछ के दौरान चुप्पी ही साधे रहा। बिना कोई बयान दिया बाबा अपने आप को बचाते रहे।

the-sit-reached-the-camp-with-the-list-of-questions

बड़ी बात यह रही आज सुबह सुरक्षा  के चलते एसआईटी के चीफ आईजी सुरिंदर परमार की गाड़ी सहित समेत तमाम गाड़ियां रोकी गई थी, जिसमें आईजी का आई कार्ड तक चेक किया गया था। आईजी के साथ दो गाड़ियां सीआईए की अतिरिक्त आई थी, जबकि रोहतक पुलिस के पास पांच ही गाड़ियों के नंबर थे। उन दो गाड़ियों को नहीं जाने दिया था। जिसके बाद आईजी ने रोहतक एसपी उदय सिंह मीणा से फोन पर बातचीत कर उन दो गाड़ियों को अंदर जाने की परमिशन ली। इस परमिशन के बाद ही सभी गाड़ियां जेल के अंदर गई।
 
the-sit-reached-the-camp-with-the-list-of-questions


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static