स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बैंक कर्मी को किया क्वारंटाइन, दिल्ली में शामिल होने की मिली थी सूचना

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 02:11 PM (IST)

समालखा (राकेश) : शहर में प्राइवेट बैंक के एक कर्मचारी के तब्लीगी जमात दिल्ली में शामिल होने की सूचना मिलते ही गुरुवार को सुबह के समय थाना प्रभारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम बैंक में पहुंची। वहां से कर्मचारी को हाईवे पर स्थित सामान्य अस्पताल समालखा ले जाकर क्वारंटाइन किया गया। इससे पहले सामान्य अस्पताल में जिलेभर से करीब ऐसे 37 लोग पहले से ही क्वारंटाइन में हैं। जो मरकज में शामिल होकर लौटे थे।

स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि गांव नरायणा वासी एक व्यक्ति पिछले दिनों तब्लीगी मरकज में शामिल होकर वापस लौटा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गांव में निवास पर पहुंची, तो वहां पर टीम को उसके समालखा स्थित एक प्राइवेट बैंक में नौकरी पर गए होने का पता लगा। इसके बाद थाना प्रभारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त बैंक में पहुंची और उसे अपने साथ हाईवे पर स्थित सामान्य अस्पताल समालखा लेकर गई। बताया जा रहा है कि कर्मचारी ने जाने से पहले कुछ देर तक हंगामा भी 
किया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static