सेना में नौकरी लगवाने का मामला , 1.31 करोड़ की धोखाधड़ी में शामिल तीसरा आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 10:38 AM (IST)

भिवानी: आर्थिक अपराध शाखा ने 2 दर्जन से अधिक युवाओं को सेना में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 1 करोड़ 31 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में संलिप्त तीसरे सह-आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया। 

औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को दी शिकायत में नफे सिंह ने बताया कि उसने अपने आप को आर्मी में कर्नल बताने वाले शिव प्रेम कुमार को 30 युवाओं को सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर 1 करोड़ 31 लाख 60 हजार रुपए दिए थे लेकिन आरोपी ने उक्त युवाओं को न ही नौकरी लगवाया और न ही पैसे वापस दिए। शिकायत के आधार पर थाना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

आॢथक अपराध शाखा के सहायक उप-निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान राजस्थान के सिधमुख निवासी विकास के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी विकास ने खुलासा किया कि वह शिव प्रेम कुमार के कहने पर युवाओं को सेना में भर्ती करवाने के नाम पर उनसे रुपए लेकर धोखाधड़ी करते थे। ऐसा करने पर उसे कमीशन प्राप्त होता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static