मौसम ने ली करवट: बारिश के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि, तेज आंधी के कारण पलट गया टेंपो

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 04:53 PM (IST)

बावल (महेंद्र भारती): पिछले कई दिनों से सूर्य देवता आग उगल रहे थे और पारा 43 डिग्री के पार हो चला था। तेज गर्मी की तपन के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया था। वीरवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ बरसात होने लगी। कुछ देर बरसात होने के बाद जमकर ओलावृष्टि हुई। क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि के बाद पारा लुढ़कने से मौसम सुहावना हो गया है। लेकिन तेज आंधी आने के कारण कई जगह पेड़ उखड़ गए।

PunjabKesari, haryana

वही बावल-बिदावास सड़क मार्ग पर एक टेंपो भी तेज हवा की चपेट में आकर पलट गया। जिसको बाद में ट्रैक्टर की सहायता से खड़ा किया गया। गनीमत रही कि टेंपो खाली था और उसमें चालक ही सवार था। चालक सुरक्षित है, लेकिन टेम्पों क्षतिग्रस्त हो गया। टेंपो चालक अपने गांव नंगली से बावल जा रहा था कि बीच रास्ते में ही तेज आंधी आई और टेंपो पलट गया।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static