प्रशासन फेल, नकलची पास ! बोर्ड परीक्षा में जमकर हुई नकल

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 07:20 PM (IST)

सोनीपत(सुनील): हरियाणा शिक्षा बोर्ड की दसवीं क्लास की वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई है। गोहाना उपमंडल  में शिक्षा बोर्ड ने  23 परीक्षा केंद्र बनाए है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड इस बार नकल रहित परीक्षा करवाने का दावा कर रहा है मगर परीक्षा केंद्रों पर जमकर नकल हो रही है।

गोहाना में एक स्कूल के बहार का नक़ल का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स के परिजन नकल करवाते दिखे है। हालांकि पुलिस परीक्षा केंद्र में घुसने की कोशिश कर रहे युवाओ पर डंडा भी चलाया। इस बारे में जब शिक्षा अधिकारी से जवाब मांगा तो वे टाल मटोल करते हुए नजर आए।

वहीं गोहाना सिटी थाना के एसएचओ बदन सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस कर्मी तैनात है। इस बार पुलिस काफी सर्तक है। अगर कोई भी नकल करवाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static