सब्जियों के दामों में आया जबरदस्त उछाल, आम आदमी को लगा महंगाई का जबरदस्त झटका

punjabkesari.in Saturday, Oct 02, 2021 - 03:33 PM (IST)

फ़तेहाबाद (रमेश कुमार ): कोरोना के संकट काल से महंगाई अपने चरम पर है। पैट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद्यान्नों और खाद्य तेलों के दामों में इजाफे के बाद अब रही सही कसर हरी सब्जियों ने निकाल दी है। इन दिनों सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। प्याज टमाटर और अन्य सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं।

टमाटर जो पिछले 10 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा था आज उसके बाद 60 रुपए प्रति किलो से अधिक हो गए हैं। प्याज के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। फिलहाल प्याज 50 से 60 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिक रहा है तो वहीं हरी सब्जियों के बढ़ते दामों के कारण ये आमज। पालक, गोभी, भिंड़ी, बैंगन, लौकी, घीया जैसी सब्जियों के दाम भी अब आसमान छूने लगे हैं। लगातार बढ़ती महंगाई के कारण लोग अब त्राहिमाम त्राहिमाम करने लगे हैं। सब्जियों के बढ़ते दामों पर बोलते हुए सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि इस बार बरसात बहुत अधिक हुई है जिस कारण सब्जियों की फसल खराब हो गई। खासकर हिमाचल प्रदेश से आने वाली सब्जियां बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं वहीं दूसरी ओर पैट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि के कारण भी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static