नए साल में भी शहर की हवा में नहीं हुआ कोई सुधार, फरीदाबाद में AQI 311 व बल्लभगढ़ में रहा 326

punjabkesari.in Sunday, Jan 02, 2022 - 08:37 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : औद्योगिक नगरी में प्रदूषण स्तर कम नहीं हो रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी डेली बुलेटिन के अनुसार शनिवार शाम चार बजे तक फरीदाबाद का खराब श्रेणी के साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 311 दर्ज किया गया। जबकि बल्लभगढ़ का खराब श्रेणी के साथ एक्यूआई 326 दर्ज किया गया। 

मौसम वैज्ञानिक इसका मुख्य कारण सड़कों से उड़ रही धूल को मान रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक महेश पहलावत ने बताया कि बृहस्पतिवार को हवा की रफ्तार काफी कम थी। इसके चलते सड़कों वाहनों की रफ्तार से उड़ रही धूल वायुमंडल की उपरी सतह तक नहीं पहुंच पाई। इससे बल्लभगढ़ का प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में रहा और यह एनसीआर के प्रमुख शहरों से काफी अधिक रहा।

पांच गुणा अधिक खराब है हवा 
शनिवार को फरीदाबाद और बल्लभगढ़ की हवा समान्य से पांच गुणा अधिक खराब रही। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जानकारों का कहना है कि जबतक शहर में टूटी सड़कों पर मरम्मत कार्य नहीं किया जाएगा। तबतक शहर में प्रदूषण स्तर इसी तरह से बनें रहेंगे। क्योंकि फरीदाबाद में धूल से प्रदूषण में इजाफा हो रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static