किसान आंदोलन की भेंट चढ़ गई रेवाड़ी की ये सड़कें

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 05:32 PM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंदर): तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले आठ महीनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं, जिसकी वजह से दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर का किसानों ने धरना दिया हुआ है। किसानों के धरने की वजह से राजस्थान के शाहजहांपुर से रेवाड़ी आने वाले सड़क मार्ग पर भारी वाहनों को डायवर्ट किया हुआ है और इसी कारण यह सड़क अब खस्ताहाल हो चुकी है।

ग्रामीणों को यहां से निकलना अब दूभर हो चुका है। वह अपने मवेशियों को एक स्थान से दूसरे स्थान भी नहीं ले जा सकते क्योंकि हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। रेवाड़ी के जाटूवास के ग्रामीणों ने रोष जताते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि वह इस समस्या से उन्हें जल्द निजात दिलाएं वरना उन्हें मजबूरन रोड जाम करना पड़ेगा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static