चैन की नींद सोना पड़ा भारी, बाहर से कमरा बंद कर चोरों ने किया हाथ साफ

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 01:57 PM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): नगर परिषद में काम करने वाले एक व्यक्ति को घर पर चैन की नींद सोना भारी पड़ गया। रात्रि में बदमाशों ने उनके घर घुसकर कमरों को बाहर से बंद कर दिया और दूसरे कमरों का ताला चटकाकर नकदी, जेवरात सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गए। 

नगर परिषद काम करने वाले रविप्रकाश ने बताया कि वह अपने घर पर परिवार के साथ एक कमरे में सो रहे थे जबकि दूसरे कमरे में ताला लगा रखा था। सुबह जब उठे तो कमरा बाहर से बंद था। पड़ोसी को फोन कर कमरा खुलवा और बाहर निकले। दूसरे कमरे का ताला टूटा हुआ था और वहां का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। 

बदमाश कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे बीस हजार रुपए नकद, चांदी के सिक्के, मूर्तियां पायल सहित अन्य जेवरात, एलईडी टीवी, बीस किलो घी सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गए। पुलिस का अनुमान है कि जिसने भी इस वारदात को अंजाम दिया उसे वहां की पूरी जानकारी थी और इसी के चलते उसने इतना सामान आसानी से चुराया और फरार हो गया।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static