हिसार में तीसरा कोरोना पॉजिटिव केस, गांव को सील करने की तैयारी शुरू

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 09:54 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी): हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या में रोजाना इजाफा हो ही रहा है। हरियाणा में कोरोना संक्रमण फैलने के पहले दिन से ऐसा कोई दिन नहीं बाकी रहा, जिस दिन एक भी पॉजिटिव केस सामने न आया हो। हालांकि पॉजिटिव केसों में तकरीबन आधे से अधिक संक्रमित लोगों को रिकवर किया जा रहा है। इसी बीच हरियाणा के हिसार जिला में कोरोना का अब तीसरा पॉजिटिव केस सामने आ चुका है।

जानकारी के मुताबिक, हिसार के आदमपुर के दड़ौली गांव का 29 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है। वह करीब 2 दिन पहले गाजियाबाद से घर आया था। शनिवार शाम को करीब 5.30 बजे आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग युवक के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने में लग गया है। युवक ट्रांसपोर्ट के कार्य से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

वहीं दड़ौली गांव को सील किए जाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही आसपास के गांवों को बफर जोन घोषित किया जाएगा। युवक के कोरोना कन्फर्म होने के बाद अब हिसार में एक कोरोना का एक्टिव केस हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static