हरियाणा में इस बार राखी पर महिलाओं के लिए फ्री नहीं होगा रोडवेज का सफर, जानिए आखिर ऐसा क्यों

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 05:28 PM (IST)

चंडीगढ़ (उमंग/धरणी): हर साल की तरह इस बार हरियाणा में महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर करने की सुविधा नहीं मिलेगी। हरियाणा परिवहन मंंत्री मूलचंद शर्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के केस प्रदेश में बढ़ रहे हैं, इसके चलते केंद्र और प्रदेश सरकार की गाईडलाइन के मुताबिक महिलाओं को इस बार रोडवेज की बसों में फ्री सफर का फायदा नहीं दिया जा सकता।

मूलचंद शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरका की गाइडलाइन के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करनी है, जिसके चलते बसों में फ्री सफर की सुविधा की इजाजत नहीं दी गई है।

बता दें कि पिछले 14 सालों से लगातार सरकार की तरफ से बहनों के लिए रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज विभाग की तरफ से फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जाती है। इसमें महिलाओं के साथ बच्चों को भी फ्री बस सफर करने की सुविधा मिलती है। इस योजना का शुभारंभ तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया था।

परिवहन विभाग में फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बसों में 30 सवारियों के ही बैठने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं काफी जगहों पर बहुत कम बसें ही सड़कों पर उतर पाई है। जिस वजह से परिवहन विभाग को भी करोड़ों रुपये का घाटा लग रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static