रेल लाइन के पास फैंके हजारों मरे मुर्गे, पशुपालन और वन्य जीव विभाग की टीमों ने लिए सैंपल

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 09:47 AM (IST)

जींद : प्रदेश में फैले बर्ड फ्लू की घटनाओं के बीच शनिवार सुबह अज्ञात लोग गांव बहादुरगढ़ में रेलवे लाइन के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली में मरे हुए हजारों मुर्गे फैंक गया। समीप ही एक मृत कौवा भी पड़ा था। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद वन्य प्राणी विभाग और पशुपालन विभाग की टीम ने मरे मुर्गों के सैंपल लिए। 

बहादुरगढ़ के ग्रामीणों ने शनिवार सुबह रेलवे लाइन के साथ एक ईंट भट्ठा के साथ सटे हुए जमीन पर हजारों की संख्या में मरे मुर्गे देखे व सूचना सफीदों प्रशासन को दी गई। पशु अस्पताल के डॉ. विकास रोहिल्ला ने बताया कि सभी सैंपल जांच के लिए जालंधर लैबोरेटरी भेजे गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static