बिल्डिंग तोड़ने के मामले में आत्महत्या की धमकी देनी पड़ी भारी, 2 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 08:19 AM (IST)

अम्बाला छावनी : कैंट के बी.सी. बाजार स्टाफ रोड पर नवनिर्माण बिल्डिंग को लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर चल रही कार्रवाई को लेकर सोमवार आत्महत्या की धमकी देने वाले राकेश कुमार व राजेश कुमार के खिलाफ सरकारी काम में बांधा डालने वाले व आत्महत्या की धमकी देने को लेकर सदर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कर लिया है। वहीं इस पूरी घटना के बाद से पुलिस ने घर के बाहर 2 पुलिस जवान भी तैनात कर दिए हैं। इस मामले को लेकर मंगलवार को दोनों पक्ष सुबह नगर परिषद कार्यालय में पहुंचे जहां पर दोनों पक्षों ने डी.एम.सी. पार्थ गुप्ता के सामने अपनी-अपनी बात रखी।

बता दें कि सोमवार को नगर परिषद कार्यालय से अधिकारी-कर्मचारी पुलिस बल को लेकर बी.सी. बाजार में बिल्डिंग पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी, लेकिन  टीम को देखने के बाद बिल्डिंग मालिक ने न केवल शटर बंद कर दिया था बल्कि बिल्डिंग से नीचे छलांग लगने की बार-बार धमकी दी थी। दोपहर करीब डेढ़ से करीब साढ़े 4 बजे तक चले इस ड्रामेे बाद के पुलिस ने मामले की कार्रवाई शुरू कर दी और देर रात बिल्डिंग मालिक राकेश कुमार व राजेश कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static