अध्यापक के घर चोरी मामले में तीन आरोपी काबू, सोना, चांदी व नकदी बरामद

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 07:02 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): शहर के प्रभाकर कॉलोनी में अध्यापक के घर चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया 8 तोला सोना, लगभग आधा किलोग्राम चांदी व 25 हजार की नकदी को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है। 

वहीं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की टीम शहर के मुख्य रास्तों पर 24 कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई हैं, जो पैदल गश्त कर रहे हैं। पुलिस ने व्यापार मंडल से बाजारों में दुकानों के पास रात्रि की गश्त के लिए चौकीदार लगाने की अपील की है ताकि घटनाओं को रोकने में मदद हो सके।

शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि प्रभाकर कॉलोनी में अध्यापक प्रदीप के घर चोरी के मामलें में तीन आरोपियों को काबू किया था, जिनको दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से सोने के जेवर, चांदी व नकदी बरामद की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static