चोरी व स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 12 मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद

punjabkesari.in Sunday, Mar 28, 2021 - 11:05 AM (IST)

रोहतक (दीपक): रोहतक पुलिस की एविटी (एंटी व्हीकल्स थेफ्ट) टीम ने मोटरसाइकिल चोरी व एक स्नैचिंग मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों शहर में मोटकसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। जिससे पुलिस के लिए काफी मुश्किल हो रही थी। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर इनसे 12 मोटरसाइकिल व एक स्कूटी के साथ एक महिला का पर्स बरामद किया है। 

इस बारे एएसआई बलजीत जांच अधिकारी एविटी थाना ने बताया कि पुलिस ने दो दिन पहले शिलाबाई पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के नाम संदीप, गुलशन, विकास है। कोर्ट में रिमांड लेने के बाद पूछताछ में इन्होंने खुलासा किया कि ये नशे के आदि हैं और नशे की लत व अपना शोक पूरा करने के लिए ये मोटरसाइकिल चोरी करते थे। इन्होंने 12 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक महिला का पर्स छीना था, जिसमें 6 हजार रुपये और एक मोबाइल था। आरोपियों ने पैसे निकाल कर मोबाइल को तोड़ कर पर्स सहित फेंक दिया था। इनसे कुछ पैसे बरामद हुए, बाकी इन्होंने खर्च कर दिए।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static