हरियाणा-पंजाब सीमा पर तीन लाख की जाली करंसी बरामद, महिला सहित दो लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 11:07 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान मुसाहिबवाला नाका पर दौराने चैकिंग मोटरसाइकिल सवार महिला सहित दो लोगों को तीन लाख रूपये की जाली करंसी के साथ काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए लोगों की पहचान गगनदीप पुत्र करतार सिंह निवासी धमुड़ी, जालंधर (पंजाब) व हरपाल कौर पत्नी जगदीश कुमार निवासी नहर कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई है।

पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पकड़े गई आरोपी महिला के पति जगदीश कुमार के खिलाफ पहले से भटिंडा में नकली करेंसी चलाने का मामला दर्ज है वहीं दूसरे आरोपी गगनदीप के खिलाफ भी पंजाब के होशियारपुर में आम्र्स एक्ट व डकैती का मामला दर्ज है। पुलिस अब दोनों का रिमांड लेकर गहनता से पूछताछ कर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर कार्रवाई करेगी। 

PunjabKesari, Haryana

डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस के उप निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मुसाहिबवाला नाके पर मौजूद थी। इसी दौरान पंजाब के सरदुलगढ़ की तरफ से आ रहे मोटकसाइकिल सवार लोगों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के आधार पर उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों आरोपियों को काबू कर उनके बैग की तलाशी लेने पर बैग से तीन लाख की जाली करंसी बरामद हुई।

PunjabKesari, Haryana

डीएसपी ने बताया कि बरामद किए नोटों में 10 नोट दो-दो हजार रुपये, 300 नोट 500-500 रूपये, 600 नोट 200-200 रूपये और 100 नोट 100-100 रूपये के हैं । डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर जाली करंसी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static