सिपाही पेपर लीक:जम्मू कश्मीर से तीन और आरोपी काबू, 12 दिन से जम्मू में डेरा डाले थी टीम

punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 02:03 PM (IST)

कैथल: सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में 12 दिन जम्मू-कश्मीर में डेरा डाले बैठी कैथल पुलिस की एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है। एसआईटी में शामिल सीआईए वन की टीम ने इंस्पेक्टर अमित अहलावत के नेतृत्व में रेड करते हुए जम्मू-कश्मीर से तीन आरोपियों को दबोच लिया। इनमें मुख्य आरोपी भी बताया जा रहा है। आरोपियों को पुलवामा व श्रीनगर के आसपास एरिया से काबू किया गया।

तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार करके एसआईटी कैथल के लिए रवाना हो गई। पुलिस अधिकारी आरोपियों के बारे में कोई भी सूचना बताने से बच रहे हैं, लेकिन दावा है कि आरोपियों से बातचीत कर जल्द ही खुलासा किया जाएगा। जिला पुलिस अब तक सिपाही भर्ती लीक मामले में 28 आरोपियों को काबू किया है। कोचिंग सेंटर संचालक सहित दर्जनभर आरोपियों को रिमांड पर लिया गया था। अब सभी को जल्द भेजा जा चुका है। बताया जा रहा है कि जो तीन आरोपी गिरफ्तार हुए इनमें तथ्य जुटाने के लिए कोर्ट से रिमांड मांगा जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static