राहगीरों को लूटने का प्रयास करते तीन युवक गिरफ्तार, अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 02:59 PM (IST)

 

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर के हिसार रोड पर बंद पड़ी न्यू कम फैक्ट्री के पास पुलिस ने तीन युवकों को देर रात्रि उस समय धर दबोचा जब जब वह राहगीरों को अपने हथियारों के साथ लूटने की फिराक में थे। आरोपियों से पुलिस ने दो पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, एक लोहे की मजबूत क्षण व एक टॉर्च बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। पकड़े गए तीनों आरोपी हरियाणा के अलग-अलग जिले सोनीपत, भिवानी व हिसार से संबंधित है जो कि जिले फतेहाबाद में आकर अपराध करने की कोशिश में थे। 

जानकारी देते हुए डीएसपी टोहाना बीरम सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हिसार रोड पर तीन युवक अरुण, भव्य व शंकर एक मोटरसाइकिल व हथियारों के साथ राहगीरों को लूटने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने टीम बनाकर इन लोगों को काबू किया तो इनके पास से दो पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, एक लोहे की रॉड वह एक टॉर्च भी बरामद की गई। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों ने हिसार सिविल लाइन थाने से एटीएम उखाड़ने के प्रयास व रुपये छीनने की घटना को कबूल किया है जिसकी सूचना हिसार पुलिस को दे दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static