कुंडली बॉर्डर पहुंचे टिकैत, बोले- जब तक कानून वापसी नहीं तब तक घर वापसी नहीं

punjabkesari.in Saturday, Jul 10, 2021 - 04:22 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है । आज गाजीपुर बॉर्डर से किसान नेता राकेश टिकैत एक काफिला लेकर कुंडली बॉर्डर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा। राकेश टिकैत  ने स्पष्ठ कर दिया कि जब तक ये कृषि कानून वापस नहीं होंगे , किसान इस आंदोलन को खत्म करने वाले है।  टिकैत ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के बयान पर कहा कि हम भी सरकार के साथ बातचीत को तैयार हैं लेकिन जब तक  तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे हम घर नहीं जाने वाले हैं।  

उन्होंने कहा कि जैसे पश्चिमी बंगाल में बीजेपी का हाल किया था वैसे ही आने वाले चुनावों में किया जाएगा। सरकार ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है। टिकैट ने कहा कि 200 लोग 22 जुलाई से लोकसभा के बाहर प्रदर्शन करेंगे और सरकार के खिलाफ लगातार यह लड़ाई जारी रहेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static