डाक्टरों की कमी पूरी करने के लिए सरकार की नई योजना, अब एडहॉक के आधार पर होगी नियुक्तियां

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 08:54 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में डाक्टरों की कमी है और यह बात स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सदन में मानी। उन्होंने बताया कि कमी को पूरा करने के लिए सरकार की नई योजना के तहत एडहॉक आधार पर नियुक्तियां होंगी। उन्होंने कहा कि डाक्टर या अन्य स्टाफ की सीटें रिक्त होने पर एडहॉक आधार पर नियुक्ति की जाएगी। इसके तहत 342 डाक्टर जल्द भर्ती किए जाएंगे। सरकार बदले में नौकरी की जगह पैकेज देगी।

एम.बी.बी.एस. को 85 हजार जबकि विशेषज्ञों को डेढ़ लाख दिए जाएंगे। विशेषज्ञों के पास 3 साल का अनुभव होना चाहिए। मार्च में प्रदेश में 447 मैडीकल ऑफिसरों की भर्ती की जाएगी और प्रक्रिया एक मार्च से शुरू होगी। असंध से कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने उनके क्षेत्र में डाक्टरों की कमी का मामला उठाया था।

उन्होंने कहा था कि हालात यह हैं कि सफाईकर्मी मरीजों की पट्टियां करते हैं, क्योंकि पैरामैडीकल स्टाफ भी नहीं है। विज ने कहा कि प्रदेश में पैरामैडीकल स्टॉफ की कमी है। विभाग ने कर्मचारी चयन आयोग को भर्ती के लिए पत्र लिख भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static