नगर परिषद के खिलाफ लामबद्ध हुए शहरवासी, लघु सचिवालय में एकत्र होकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 02:27 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश): नगर परिषद द्वारा प्रोपर्टी टैक्स और डेवलमेंट चार्जेस को लेकर भेजे गए नोटिस से लोगों में जबरदस्त रोष है। नागरिक अधिकार मंच के आह्वान पर शहरवासी आज लघु सचिवालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। शहरवासियों ने इस संबंध में उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें इन नोटिस और टैक्स को रद्द कर दोबारा सर्वे करवाए जाने की मांग की है। उपायुक्त नेे शहरवासियों को आश्वास्त किया और कहा कि शीघ्र ही इस मामले का समाधान निकाला जाएगा। 

लघु सचिवालय में एकत्र हुए शहरवासियों ने डीसी को बताया कि नगर परिषद द्वारा भेजा गया टैक्स अनाप शनाप है। उन लोगों को भी टैक्स भेज दिया गया है जिन्होंने अपने ड्यूज क्लीयर कर रखे हैं, और उन लोगों को भी नोटिस भेजे गए है जो पुरानी आबादी में रहते हैं और उनका प्रोपर्टी इस कैटेगरी में आती ही नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सर्वे करने वाली कंपनी के कर्मियों ने गलत सर्वे कर विभाग को गलत रिपोर्ट भेजी है। नागरिक अधिकार मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं ने इस सर्वे और इस टैक्स को रद्द कर दोबारा से सर्वे करवाए जाने की मांग की है, साथ ही चेतावनी भी दी है कि 1 सप्ताह के भीतर उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static