आंदोलन होगा तेज: कल केएमपी पर उतरेंगे किसान, पलवल से निकलेगी ट्रैक्टर रैली

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 10:05 PM (IST)

पलवल: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ भयंकर सर्दी में भी सड़कों पर डटे हुए हैं। मांगें पूरी न होने पर अब किसानों ने आंदोलन तेज कर दिया है। अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए किसानों ने नई रणनीति तैयार की है। किसानों की सरकार के साथ 8 जनवरी को 9वें दौर की बातचीत तय है, लेकिन इससे पहले कल यानि 7 जनवरी को किसान बड़ा प्रदर्शन करने वाले हैं। 8 जनवरी को होने वाली बैठक से हल नहीं निकला तो 9 जनवरी को कृषि कानून की प्रतियां जलाने की तैयारी है, वहीं इसी दिन से ही हरियाणा में किसान संगठन घर-घर जाकर लोगों से संपर्क शुरु करेंगे। 

संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में वीरवार सुबह 11 बजे गाजीपुर बॉर्डर से पलवल तक किसानों की ट्रैक्टर यात्रा निकलेगी। किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में ये ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। बता दें कि मंगलवार को किसान संगठनों ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर किसान परेड निकालने की बात दोहराते हुए कहा था कि इसकी झांकी 7 जनवरी को केएमपी एक्सप्रेस-वे पर देखने को मिलेगी। पहले जो रैली 6 तारीख को होनी थी, उसे बदलकर 7 जनवरी का कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static