ट्रेडर्स वेलफेयर सोसाइटी ने लिया अहम निर्णय, इन ग्राहकों को नहीं मिलेगा सामान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 05:21 PM (IST)

अंबाला(अमन): कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जो हिदायतें जारी की गई है उसका ज्यादातर लोग पालन नहीं कर रहे। लोग सड़कों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे है। ट्रेडर्स वेलफेयर सोसायटी प्रधान विकास सिंगला  ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है उनका कहना है कि जो भी ग्राहक मास्क नहीं लगा कर आता उसे दुकानदार सामान नहीं देगा। सिंगला  ने कहा कि जो भी आदेश जारी किए गए हैं दुकानदार उसका पूरी तरह से पालन करें।  इस मामले को लेकर उन्होंने ग्राहकों सहित दुकानदारों को इस बात के लिए आगाह किया है कि खुद भी सावधानी बरतें और आने वाले ग्राहकों को भी कोविड-19 के प्रति जागरूक करें! उन्होंने इस बात पर भी अमल किया कि जो भी प्रशासन की ओर से फैसला लिया जाएगा दुकानदार उस के पक्ष में है।

उन्होंने कहा कि पिछले बार शनिवार व रविवार को प्रशासन की ओर से जो निर्णय लिया गया था उसको लेकर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है  गणेश चतुर्थी को लेकर पहले ही दुकानदारों ने तैयारी कर रखी थी ऐसे में एकदम से आदेश जारी करके उन्हें भी दिक्कत का सामना करना पड़ा। जिन दुकानदारों की ओर से विरोध किया जा रहा था कहीं न कहीं ठीक भी है क्योंकि दुकानदारों में असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती है। सोसायटी के वाइस प्रेसिडेंट साजन गुप्ता ने सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की!  शनिवार व रविवार को बंद करने का जो निर्णय लिया है वह सोच समझकर निर्णय लिया गया है,  क्योंकि 2  दिन बाजारों में काफी भीड़ रहती है और सरकारी अवकाश होने के कारण हर व्यक्ति बाजार में आता है। ऐसे में प्रशासन द्वारा लिया गया निर्णय सराहनीय है!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static