आवारा पशुओं के आगे आने से हुआ दर्दनाक हादसा, दो युवकों की हुई मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 03:58 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : चिनाई के मिस्त्री को पंजाब में उसके घर कार द्वारा छोड़कर वापस लौट रहे गांव जापते वाला के रहने वाले दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।

जानकारी अनुसार उपमंडल के गांव जापते वाला के रहने वाले परमजीत व वजीर देर सांय उनके घर काम करने वाले चिनाई के मिस्त्री को अपनी कार द्वारा उसके घर छोड़ने के लिए गए थे, जब वे वापिस अपने गांव लौट रहे थे तो अचानक लखहुवाली ढाणी के पास कार के आगे आवारा पशु आने से संतुलन बिगड़ गया जिससे कार पेड़ से जा टकराई तथा दोनों की मौत हो गई।

एएसआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को नागरिक अस्पताल से सूचना मिली थी कि दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हुई है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा परिजनों के बयान पर कार्यवाही करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं के आगे आने से यह हादसा हुआ है इसके चलते इत्तफाकिया हादसे की कार्रवाई की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static