बरसात में घर गिरने से परेशान था नरेश, बनाने की नहीं थी हिम्मत, कहीं से भी मदद न मिली तो दे दी जान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 21, 2021 - 02:01 PM (IST)

करनाल (विकास मेहला): बरसात के कारण मकान गिर गया था, उसे दोबारा बनाने की हिम्मत नहीं थी। इसके लिए प्रशासन से लेकर सरपंच और विधायक से गुहार लगाई गई, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। जब कहीं से भी कोई सहयोग नहीं मिला तो परेशान होकर व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

PunjabKesari, haryana

मामला करनाल के कुटेल गांव कहा है, जहां पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने अपने भाइयों के साथ रहने वाले नरेश के घर पर कहर बरपाया। बारिश से 3 कमरों वाले मकान के 2 कमरों की पूरी छत गिर गई, वहीं एक भाई के कमरे की कड़ियां निकल गई।  

PunjabKesari, haryana

घर के 10-12 सदस्य एक ही कमरे में इस डर के साथ रह रहे थे कि कहीं फिर से तेज बारिश ना आ जाए और सब खत्म हो जाए। इसके लिए परिवार ने सरपंच से लेकर घरौंडा के विधायक तक गुहार लगाई गई, एप्लीकेशन भी दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कहीं से भी मदद नहीं मिली तो आखिर में नरेश में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिससे परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static