दिल्ली से अमृतसर लौट रहे किसानों की ट्रैक्टर-ट्राली को ट्रक ने मारी टक्कर, नैशनल हाईवे 2 घंटे तक किया जाम’

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 08:14 AM (IST)

अम्बाला छावनी : किसान आंदोलन दिल्ली से अमृतसर के गांव केरालगड़ वापस लौट रहे किसान जब अम्बाला दिल्ली नैशनल हाईवे पर थाना पड़ाव क्षेत्र में जंडली पुल के पास पहुंचे तो उनकी ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिस कारण ट्रैक्टर चालक जर्मनजीत सिंह को चोट आई। इसी बीच ट्रक ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। जिसके  विरोध में किसानों ने नैशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।

हाईवे जाम होने की जैसे ही सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर लालकुर्ती चौकी इंचार्ज व पड़ाव थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने किसानों को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन इसके बावजूद किसानों ने जाम नहीं खोला। गुस्साए किसानों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मामला बिगड़ता देख और कई किलोमीटर लंबे जाम में जनता को परेशान देखते हुए डी.एस.पी. रामकुमार किसानों से बातचीत करने के लिए आए और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने के आश्वासन के बाद करीब 2 घंटे बाद जाम को खुलवाया गया। घायल ने बताया कि ट्राली में 6 किसान थे और वह अकेला ट्रैक्टर चला रहा था। जब ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से टक्कर मारी तो उसकी आंख पर चोट आई और वह ट्रैक्टर में फंस गया। इसके बाद ट्राली में सवार उसके साथियों ने उसे ट्रैक्टर के बीच से निकाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static