सुनील जागलान द्वारा किए गए प्रयासों पर टर्की देश ने रिलीज़ की डॉक्यूमेंटरी

punjabkesari.in Saturday, Feb 05, 2022 - 04:01 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी):  टर्की देश के अन्तराष्ट्रीय न्यूज़ ऐजंसी तुर्कीस रेडियो एंड टेलिविज़न के द्वारा लम्बे समय से लडकीयों की शादी की उम्र सैंधानिक तौर पर 18 वर्ष से  21 वर्ष करवाने के लिए प्रयास कर रहे बीबीपुर गॉंव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान पर बनी डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म भी रिलिज हो गई है । 

सुनील जागलान द्वारा लडकीयों के हक़ों की आवाज़ बुलंद करने के लिए लाडो पंचायत की शुरूवात की गई जिसमें पहला मुद्दा लडकीयों की शादी की उम्र 21 वर्ष करने के लिए लडकीयों की पंचायत शुरू की गई ।  इसमें पंचायत की मुखिया लड़की को चुना जाता था और उसके सचिव की भूमिका सुनील जागलान निभाते रहे हैं ।  कोरोना के समय ऑनलाइन लाडो पंचायत के ज़रिए लडकीयों की शादी की उम्र 21 वर्ष करने की वकालत की और फिर हिसार ज़िले से पहली लाडो पंचायत जिसमे देश के अलग अलग हिस्सों से लडकीयों ने भाग लिया और 21 वर्ष की शादी की उम्र का प्रस्ताव पास किया हटाया और साथ यह भी कहा गया कि जब तक सरकार नहीं करेगी तब तक हम अपने दम पर इसे रोकने की कोशिश करेंगे तुर्कीस रेडियो एंड टेलिविज़न तुर्की की डॉयरेक्शन पर बनी इस फ़िल्म में देश की पहली लाडो पंचायत के अलावा यह दिखाया गया कि क्यों लडकीयों की शादी की उम्र 21 वर्ष हो । 
 
लडकीयों की शादी की उम्र 21 वर्ष करवाने के लिए पूरे वर्ष 5 ऑनलाइन पंचायत जिसमें मंगेश भर से लडकीयों ने भाग लेकर अपनी बात रखी व इसके अलावा हरियाणा व राजस्थान में में अलग अलग जगहों पर लाडो पंचायत करवाई गई । इस डॉक्यूमेंटरी में देश के हर प्रदेश की लड़की के विचार भी है कि क्यों वो लाडो पंचायत का हिस्सा बनकर चाहती हैं कि लडकीयों की शादी की उम्र 21 वर्ष हो । 

इसके अलावा सुनील जागलान द्वारा लडकीयों की शादी की उम्र 21 वर्ष करने के लिए दो अभियान चलाए जिसमें एक यह एक ख़त प्रधानमंत्री के नाम जिसमें हज़ारों लडकीयों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ख़त लिखा था । सुनील जागालान ने बताया कि लाडो पंचायत अभी भी जारी रहेगी क्योंकि अभी भी लडकीयों को उनके पूरे अधिकार नहीं मिले हैं । अभी हाल ही में सुनील जागलान के प्रयासों को अमेरिका के कॉस्मोपोलेटिन व इंग्लैंड के द गार्जियन द्वारा भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है ।  सुनील जागलान ने कहा कि संसदीय कमेटी के चैयरमैन विनय सहस्त्रबुद्धे जी को सेल्फ़ी विद् डॉटर फ़ाऊंडेशन की तरफ़ से लडकीयों की शादी की उम्र 21 वर्ष करने की रिपोर्ट सौंप दी गई है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static