हरियाणा लोक निर्माण विभाग का ट्विटर हैंडल शुरू, पहले दिन इतने लाेगाें ने भेजी मांगे

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 12:21 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के निर्देशानुसार लोक निर्माण विभाग ने अपना ट्विटर हैंडल शुरू कर दिया है। इसका नाम हरियाणा पीडब्ल्यूडी है जिसे अधिक्षक अभियंता की देखरेख में ऑप्रेट किया जा रहा है। पहले ही दिन लगभग 100 लोगों ने ट्वीट या मैसेज भेजे। अब लोग नई सड़कों की मांग और मरम्मत, विभाग से जुड़ी शिकायतें या फीडबैक घर बैठे भेज सकते हैं। लोक निर्माण विभाग फेसबुक पर भी सक्रिय है जिस पर हरियाणा पी.डब्ल्यू.डी. के नाम से ही पेज है।

इन पर प्राप्त सूचनाओं को संबंधित अधिकारियों तक जल्द पहुंचा दिया जाता है ताकि वे समाधान पर काम शुरू कर दें। उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री दुष्यंत ने बताया कि 6 माह में विभाग की कई प्रक्रियाओं और सेवाओं को ऑनलाइन करने का लक्ष्य है। निर्माण कार्यों की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी और मरम्मत की जरूरत वाले स्थानों की जीयोटैङ्क्षगग आदि की मदद से विभाग के काम में तेजी और किफायत लाई जाएगी। दुष्यंत ने लोगों से सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की अपील की है। विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं के समाधान में कोई ढील न बरती जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static