मंदिर में चोरी के मामले 2 आरोपी गिरफ्तार, 3,000 रुपए किए बरामद

punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 02:23 PM (IST)

भिवानी : दिनोद गेट पुलिस चौकी टीम ने जीण भवानी माता मंदिर में चोरी के मामले का पटाक्षेप करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 3,000/ रुपए बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी बंटी पर चोरी के 8 मामले व सोनू के खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से अदालती कार्रवाई के बाद दोनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपियों से चोरी व अन्य संगीन मामलों का खुलासा होने की संभावना है।

जीण माता मंदिर के पुजारी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 13 मई की सुबह जीण माता मंदिर में चोर मंदिर का दानपात्र व अन्य सामान चोरी करके ले गया। चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस चौकी दिनोद गेट के मुख्य सिपाही विक्रम ने अपनी टीम के साथ जीण माता मंदिर भिवानी में चोरी करने के मामले में दो आरोपितों हनुमान गेट भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपितों की पहचान गली नंबर 1 हनुमान गेट निवासी बंटी व रामगंज मोहल्ला भिवानी निवासी सोनू उर्फ मनजीत के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपितों से दो हजार 1950 रुपये की बरामद किए की गई। है। मंदिन के पूजारी का बेटा दीपक इस मामले में पांच लाख रुपये की नकदी चोरी किए जाने बात पर अड़ा हुआ था तो पुलिस इसके मानने के लिए तैयार नहीं थी। अब पूछताछ में चोरों ने पुलिस के सामने कुछ ही नगदी होने की बात कबूल की है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static