स्टेडियम में भिड़े पहलवानों के दो गुट, एक की मौत, ओलंपिक पदक विजेता सुशील पर भी FIR

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 03:09 PM (IST)

डेस्क: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक पहलवान की मौत हो गई है, जबकि 5 पहलवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चार की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस भिड़ंत में जिस पहलवान की मौत हुई है, उसका नाम सागर (21) है और वह हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है। उसके पिता दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं। मृतक पहलवान के पिता ने ओलिंपिक पदक विजेता नामी पहलवान सुशील कुमार पर अपहरण और हत्या करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने झज्जर के प्रिंस दलाल (24) को गिरफ्तार किया है। मौके से 5 गाड़ी, दो गन, सात कारतूस मिले हैं। पुलिस को स्टेडियम में फायरिंग की भी सूचना मिली है। पुलिस ने बताया कि दो बार के ओलिंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार की भूमिका भी इस मामले में जांच के दायरे में है। पुलिस के अनुसार घटना के दौरान वह मौके पर मौजूद थे। एफआईआर में भी सुशील का नाम है। सूत्रों ने दावा किया कि मॉडल टाउन में एक प्रॉपर्टी विवाद को लेकर यह झगड़ा हुआ था।

वहीं सागर के पिता अशोक ने बताया कि वह 97 किग्रा वर्ग में ग्रीको रोमन कुश्ती में भाग लेता था। कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीत चुका था। उन्हें सूचना मिली कि सागर ट्रामा सेंटर दिल्ली में है। दिल्ली पहुंचे तो बेटे की मौत हो चुकी थी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static