गाड़ी लूट मामले में दो नाबालिग गिरफ्तार, पुलिस ने बाल सुधार गृह में भेजा

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 05:10 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित): गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने बीती 25-26 जुलाई की देर रात गाड़ी लूट मामले में दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के एसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से पहले हरिद्वार जाने के लिए कैब बुक की। उसके बाद सेक्टर-10 थाना क्षेत्र के गड़ी हरसरू इलाके में कैब ड्राइवर को गन प्वाइंट पर लेकर गाड़ी लूट को वारदात को अंजाम दे डाला।

एसीपी के मुताबिक, वारदात में शामिल दोनों आरोपी नाबालिग हैं, जिन्हें पूछताछ के बाद फरीदाबाद बाल सुधार गृह में भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरूआती पूछताछ में सामने आया है कि इनका प्लान हरिद्वार घूमने जाने का था और इसी के चलते वारदात में शामिल दोनों नाबालिगों ने इस वारदात को अंजाम दे डाला। 12 वीं क्लास में पढऩे वाला एक आरोपी पहले भी गाड़ी लूट की वारदात में गिरफ्तार हो चुका है। दूसरा आरोपी 10 वीं तक पढ़ा है, उसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static