1 जून से गुड़गांव से भी चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें, प्रवासियों के अलावा अन्य यात्री भी कर पाएंगे सफर

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 11:07 AM (IST)

गुड़गांव (ब्यूरो) : 1 जून से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा के बाद से सिटी स्टेशन से होकर जाने वाली दो ट्रेनों की भी घोषणा हो चुकी है। इन ट्रेनों में आश्रम एक्सप्रेस जबकि दिगी सराय रोहिगा से एक ट्रेन जोधपुर संपर्क क्रांति होगी। दोनों ट्रेनें गुड़गांव होते हुए अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचेगी  औऱ आवाजाही में दोनों समय गुड़गांव स्टेशन पर रुकेंगी।

जानकारी अनुसार ये स्पेशल ट्रेनें वैसे तो प्रवासियों को उनके राज्य पहुंचाने के लिए ही चलाई जा रही है, लेकिन 1 जून से सिटी स्टेशन से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में प्रवासियों के अलावा अन्य यात्री भी सफर कर पाएंगे। काफी समय से ट्रेनों की बुकिंग करवाकर भी यात्रा ना कर पाने और दूसरे राज्यों में फंसे यात्रियों के लिए ये ट्रेनें वरदान साबित होंगी।    

नहीं करवाना होगा पंजीकरण    
12 मई से प्रवासियों को उनके राज्य वापिस पहुंचाने के लिए जो ट्रेनें चली थी, उसके लिए यात्रियों को पहले अपना पंजीकरण भी करना पड़ रहा था, लेकिन इन ट्रेनों के लिए यात्रियों को यात्रा से पहले पंजीकरण नहीं करवाना होगा, केवल कन्फर्म टिकट द्वारा ही आसानी से यात्रा कर पाएंगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static