हरियाणा की दो महिलाएं व एक युवती गंगा में बही, तीनों परिवार के साथ घूमने आई थीं उत्तराखंड

punjabkesari.in Sunday, Oct 03, 2021 - 05:59 PM (IST)

रायवाला: हरियाणा की दो महिलाएं और एक युवती उत्तराखंड में गंगा नदी में स्नान करते समय बह गईं। यह तीनों सोनीपत की रहने वाली ही। इनकी तलाश के लिए पुलिस व एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी हैं। यह हादसा आज सुबह ही हुआ।  

PunjabKesari, haryana

जानकारी के मुताबिक गीता कुटीर घाट, हरिपुर कला क्षेत्र में आज सुबह समय 4:10 बजे दो महिलाएं व एक युवती गंगा नदी किनारे स्नान करते हुए बह गई, यह सभी हरियाणा के सोनीपत से सपरिवार घूमने व गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार आई थी। स्नान करते समय गंगा नदी के तेज बहाव के चपेट में कारण यह तीनों बह गई। इसकी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष  रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी फोर्स के साथ उपरोक्त घटनास्थल पर रवाना हुए तथा साथ ही इसकी सूचना एसडीआरएफ टीम/ कंट्रोल रूम व ऋषिकेश और हरिद्वार सिटी/डेल्टा को दे दी गई। 

PunjabKesari, haryana

इस सूचना के बाद रायवाला पुलिस फोर्स व एसडीआरफ टीम और जल पुलिस द्वारा तत्काल रेसक्यू अभियान शुरु किया गया। नदी में बही महिलाओं व युवती के परिजन मौके पर मौजूद हैं। इनकी पहचान कुसुम उम्र 36 वर्ष पत्नी राजेश निवासी ग्राम खानपुर कला, जिला सोनीपत, सीमा उम्र 34 वर्ष पत्नी नरेंद्र निवासी ग्राम पादची जिला सोनीपत औक कुमारी नेहा उम्र 24 वर्ष पुत्री सतवीर ग्राम गढ़ी केसरी जिला सोनीपत के रूप में हुई है। अभी तक इनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। एसडीआरएफ व जल पुलिस का रेस्क्यू अभियान जारी है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static