किलोमीटर स्कीम के तहत 13 बसों को डी.सी.ने दिखाई हरी झंडी, अब लोकल रुटों पर नही रहेगी समस्या

punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 11:37 AM (IST)

भिवानी (ब्यूरो) : भिवानी में शुक्रवार को किलोमीटर स्कीम के तहत 13 नई बसें मिली हैं। इन बसों को डी.सी. अजय कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। अब भिवानी डिपो में बसों के बेड़ा 165 से बढ़कर जल्द ही 190 होने जा रहा है। रोडवेज जी.एम. ने दावा किया है कि इन बसों के आने के बाद जहां जनता को यातायात सुविधा में बढ़ौतरी हुई है वहीं विभाग की आमदनी भी बढऩे लगी है।

यहां बता दें कि रोडवेज बेड़े में किलोमीटर स्कीम के तहत 720 बसों को शामिल करने को लेकर सरकार व रोडवेज यूनियनों में पिछले कई साल से टकराव रहा। इसके चलते कई बार हड़ताल हुई, चक्का जाम हुआ और धरने-प्रदर्शन किए गए। बावजूद इसके इस स्कीम के तहत अब धीरे-धीरे किलोमीटर स्कीम के तहत बसों को रोडवेज बेड़े में शामिल किया जा रहा है वो भी बिना किसी विरोध के। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static