सरकार के फैसले से आढ़ती नाखुश, मंडियों में कर रहे हड़ताल, किसान हो रहे परेशान(VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 06:08 PM (IST)

हरियाणा सरकार की तरफ से लिया गया किसानों के खाते में सीधी फसल की राशि डालने के फैसले से आढ़ती इन दिनों नाराज चल रहे हैं...जिसका असर अंबाला में भी देखने को मिल रहा है...अंबाला में भी ना तो मंडियों में गेहूं की खरीद हो रही और ना ही भराई हो रही है...आपको बता दें कि मंडियों में फसल की खरीद में आढ़तियों की अहम भूमिका होती है...आढ़ती ही किसानों की फसल को खरीद कर भेजते हैं...इसके लिए आढ़तियों को उनकी आढ़त मिलती है... पहले किसानों को पोर्टल पर दो ऑप्शन दिए जाते थे कि वह अपनी फसल की पेमेंट सीधे अपने खाते में चाहते हैं या फिर आढ़तियों के माध्यम से ऐसे में किसानों के पास विकल्प रहते हैं पर अब सरकार ने पोर्टल पर यह ऑप्शन ही खत्म कर दिया फसल की पेमेंट सीधा किसानों के खाते में डालने शुरू कर दी है इसी कारण से आढ़तियों सरकार के इस कदम से भड़के हुए हैं...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kapil Kumar

Recommended News

Related News

static