1 रुपए की लॉटरी का झांसा दे बुजुर्ग से छीनी अंगूठी, धमकी देकर हुए फरार बदमाश

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 04:26 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर के रेलवे रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास एक रूपए में लॉटरी निकालने की बात कहकर बुजुर्ग से जबरदस्ती उनकी दस तोले की सोने की अंगूठी छीन लीस, जिससे बुजुर्ग गहरे सदमे में है। घटना की सूचना परिवार के द्वारा पुलिस को फोन पर दे दी गई है तथा पुलिस ने जल्द कार्यवाही का आश्वाशन दिया हैं। 

घटना के बारे में बताते हुए बुजुर्ग राम कुमार के बेटे उमेश ने बताया कि उनके पिता पंजाब नेशनल बैंक में रुपए निकलवाने के काम से गए थे। इसी दौरान रास्ते में उन्हें एक व्यक्ति ने रोक लिया तथा कहा कि वह एक रुपए में उनकी लॉटरी लगवा देगा। जिसके बाद लॉटरी का झांसा देते हुए कहा कि उनका इनाम निकला है जिसके बाद आरोपी जबरदस्ती उन्हें एक साइड में ले गया तथा उनसे सोने की अंगूठी छीन लेने के बाद धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। उसके बाद बुजुर्ग वहां पर बेसुध हो गया। घटना की सूचना परिवार वालों को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर परिवार को जांच का आश्वासन दिया है। घटना आज दोपहर लगभग 12:30 बजे की बताई जा रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static