केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कोरोना पॉजिटिव, कुमारी शैलजा ने भी खुद को किया होम क्वारंटाइन

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 12:40 PM (IST)

दिल्ली/चंडीगढ़(कमल कांसल/धरणी): हरियाणा में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा। अब केंद्रीय मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा। जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वह कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।
 

 


उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बाद खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। उन्होंने भी इसकी जानकारी ट्वीट कर दी। शैलजा ने ट्वीट में लिखी कि कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने की वजह से एहतियात के तौर पर मैंने कल रात से खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। अगले एक सप्ताह तक मैं क्वारंटाइन रहूँगी। कृपया आप भी एहतियात बरतें व सुरक्षित रहें।
 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static