एमडीयू में स्टूडेंट्स का अनोखा प्रदर्शन, सब्जी लेकर बैठे गेट के बाहर

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 11:43 AM (IST)

रोहतक(दीपक): हर रोज बढ़ते पैट्रोल ओर डीजल के दामों को लेकर एमडीयू में स्टूडेंट ने अनोखा प्रदर्शन किया है।एमडीयू गेट के बाहर स्टूडेंट ने सब्जी बेची,इसके पीछे तर्क ये दिया गया कि बढ़ती मंहगाई से सरकार को एहसास हो कि स्टूडेंट की महंगी पढ़ाई किसी काम की नही बल्कि पढ़ाई के बाद स्टूडेंट सब्जी बेच कर गुजरा कर सकते है।यही नही एग्जाम में बढ़ी मर्सी चांस की फीस को लेकर भी स्टूडेंट नाराज है,ओर एमडीयू प्रशासन से फीस कम करने का भी विरोध कर रहे है।

पिछले 10 दिनों से प्रतिदिन बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों जहाँ विपक्षी दल सरकार पर लगातार हमला बोल रहे है,वही एमडीयू स्टूडेंट्स ने भी अनोखा प्रदर्शन किया।स्टूडेंट एमडीयू गेट के बाहर सब्जी लेकर बैठ गए और प्रदर्शन किया।स्टूडेंट्स ने शिक्षण संस्थान के सामने सब्जी बेचकर अपना विरोध जताया।इसके पीछे स्टूडेंट्स ने तर्क दिया है कि तेल के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ेगी जो पढ़ाई पर असर डालेगी,यही नही अभिभावक भी अच्छी पढ़ाई करवाने में सक्षम नही होंगे इसलिए स्टूडेंट सब्जी बेचकर अपना गुजारा करेंगे। एमडीयू स्टूडेंट पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन कर रहे है और अपनी मांगों को मनवाने के प्रयास कर रहे है।

गेट के बाहर हो रहे अनोखे प्रदर्शन से आने जाने वाले राहगीरों के आकर्षण का केंद्र बना रहा वही दूसरी ओर प्रदर्शन कर रहे स्टुडेंट्स ने कहा कि हर रोज पेट्रोल  और डीज़ल के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ रही है जिसके कारण पढ़ाई कर पाना मुश्किल हो रहा है।उन्होंने बताया कि अभिभावक भी महंगाई के कारण अच्छी पढ़ाई करवाने में सक्षम नही हो रहे है।इसके इलावा एग्जाम में मर्सी चांस की बढ़ी फीस को लेकर भी स्टूडेंट प्रोटेस्ट कर रहे है।स्टूडेंट्स का कहना है कि मर्सी चांस की फीस को 12 हजार से घटाकर 5 हजार रुपए कर देना चाहिए ताकि हम भी आसानी से फोम भर सके।गौरतलब है कि पिछले दस दिनों ने तेल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है जिसके कारण आमजन से लेकर स्टूडेंट्स तक परेशान है।एमडीयू में भी गेट के बाहर स्टूडेंट्स ने भी सब्जी बेचकर प्रदर्शन किया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static