हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: विवि व कॉलेज 14 अप्रैल तक रहेंगे बंद, दी जाएगी ऑनलाइन शिक्षा

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 09:13 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के अधीन आने वाले राज्य के सभी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों को 14 अप्रैल 2020 तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी।एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके संस्थानों के सभी कर्मचारी घर से काम करेंगे, लेकिन जब भी उनकी आवश्यकता होगी तो वे फोन पर उपलब्ध रहेंगे।

संबंधित प्राधिकरण की पूर्व अनुमति के बिना कोई भी कर्मचारी अपना स्टेशन नहीं छोड़ेगा।उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सभी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों को अपने विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए उनके विषयों से संबंधित मैटिरियल ऑफिसियल वैबपोर्टल या अन्य माध्यमों से अपलोड करना होगा तथा इस बारे में एमआईएस लिंक पर विभाग को रिपोर्ट भेजनी होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static