बिना मास्क घूम रहे वाहन चालकों के काटे चालान, लोगों में न कोरोना व न ही कानून का डर

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 04:32 PM (IST)

रेवाड़ी : बृहस्पति को रेवाड़ी पुलिस द्वारा शहर की विभिन्न जगहों  पर बिना मास्क घूम रहे चालकों के चालान काटे गए। शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी पुलिस द्वारा चालान काटने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। शहर की नाईवाली चौक पर नगर परिषद द्वारा अनेक चालकों के चालान काटे गए। बता दें कि बुधवार का उपायुक्त ने चालान प्रक्रिया तेज करने व बिना मास्क वालों को 5 मास्क फ्री देने के निर्देश दिए थे। 

एक ओर जहां कोरोना रेवाड़ी में थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं लोग कोरोना से बेखौफ होकर घूम रहे है। दिन-प्रतिदिन बढ़ते कोरोना पीड़ितों ने बेशक प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा रखी है, लेकिन लोग अभी भी कोरोना को लेकर गंभीर नहीं है। कोरोना की रोकथाम में अहम भूमिका निभाने वाले मास्क को लेकर प्रशासन द्वारा रोजाना लोगों को समझाया जाता है और यहां तक कि फ्री मास्क भी मुहैया करवाया जा रहा है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। लोगों में कोरोना का डर पैदा करने के लिए प्रशासन द्वारा मास्क न लगाने पर 500-500 रुपए का चालान किया जा रहा है। इसके बाद भी लोग बिना मास्क के घूम रहे है। लोगों को न कोरोना का डर और न ही कानून का बृहस्पतिवार से प्रशासन प पुलिस द्वारा चालान प्रक्रिया तेज कर दी गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static