निजी स्कूल में फीस माफी को लेकर अभिभावकों का हंगामा, नारेबाजी कर दिया धरना

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 04:22 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : लॉकडाऊन के दौरान फीस माफी को लेकर आज एक दर्जनों अभिभावकों ने एक निजी स्कूल में जमकर हंगामा किया। जहां स्कूल में पहुंचे अभिभावकों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और स्कूल प्रबंधन पर फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया।

अभिभावकों का कहना है कि वे लॉकडाऊन अवधि के दौरान फीस माफी को लेकर कई बार स्कूल प्रबंधन से गुहार लगा चुके हैं, मगर स्कूल प्रबंधन उनकी बात ही सुनने को तैयार नहीं है। आज जब वे स्कूल में आए तो स्कूल प्रशासन उनकी बात सुनने के लिए बाहर आने को भी तैयार नहीं हुआ। स्कूल प्रबंधकों का अभिभावकों के साथ इस प्रकार रवैया किसी भी सूरत में उचित नहीं है। स्कूल प्रबंधकों के रवैये से नाराज अभिभावकों ने स्कूल में ही धरना शुरु कर दिया।

उनका कहना था कि ऑनलाइन क्लासेस के नाम स्कूल प्रशासन पूरी फीस की मांग कर रहा हैं, जबकि ऑनलाइन क्लासेस से बच्चा पढ़ ही नहीं पा रहे है। ऐसे में पूरी फीस लेने का औचित्य ही नहीं बनता। अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि अगर स्कूल प्रशासन फीस माफ नहीं करता है तो आंदोलन को तेज कर देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static