शहरी विकास प्राधिकरण का जे.ई. 50,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2022 - 10:46 AM (IST)

पानीपत: स्टेट विजीलैंस ब्यूरो करनाल की टीम द्वारा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एच.एस.वी.पी.) के एक्सियन कार्यालय में कार्यरत जूनियर इंजीनियर को ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में 50,000 रुपए रिश्वत लेते हुए काबू किया गया है।जानकारी के अनुसार जनपद के गांव चुलकाना थाना समालखा निवासी राजेश कुमार ने स्टेट विजीलैंस ब्यूरो को भेजी शिकायत में बताया था कि वह ठेकेदारी का काम करता है। उसने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में ठेका लेकर काम किया था जिसके बिलों को पास करने की एवज में एच.एस.वी.पी. के एक्सियन कार्यालय में कार्यरत जे.ई. सुनील मेहला द्वारा उससे लगातर 50,000 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।

इसके चलते जे.ई. उसके बिल पास नहीं होने दे रहा है। शिकायत के बाद स्टेट विजीलैंस ब्यूरो की ओर से रेडिंग पार्टी का गठन किया गया तथा मामला जिला उपायुक्त सुशील कुमार सारवान के संज्ञान में लाते हुए छापे की अनुमति मांगी गई। टीम द्वारा जिला उपायुक्त से ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त करवाया गया जिसे साथ लेकर टीम ने शिकायतकर्त्ता राजेश कुमार को 50,000 रुपए के हस्ताक्षरित व पाऊडर लगे नोट थमाए व रिश्वत देने के लिए जे.ई. के पास भेजा। जैसे ही शिकायतकर्त्ता ने योजनानुसार कार्यालय पहुंचकर जे.ई. को नोट थमाए तो टीम ने छापा मारकर उसे दबोच लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static