ओपी धनखड़ व कटारिया का विरोध करने पहुंचे किसानों पर वाटर कैनन का प्रयोग

punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 05:36 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और सांसद रतनलाल कटारिया का विरोध करने के लिए अंबाला के बराड़ा में आज सैकड़ों की संख्या में किसान एकत्रित हुए। इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच में स्थिति तनावपूर्ण बनती हुई नजर आई। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने किसानों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

किसानों ने मंच से ही ये ऐलान कर दिया था कि वो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और सांसद रतनलाल कटारिया का विरोध करेंगे। किसानों को रोकने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया, लेकिन देखते ही देखते किसान और पुलिस आमने सामने हो गए। बराड़ा में आज भाजपा की मीटिंग होनी थी, जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ व सांसद रतनलाल कटारिया ने शिरकत करनी थी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static