झज्जर पुलिस लाईन में शुरू हुआ वैक्सिनेशन अभियान, तमाम कर्मचारियों को लगेगा टीका

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 02:33 PM (IST)

झज्जर(प्रवीण धनखड़): कोरोना से बचाव के लिए रविवार को झज्जर की पुलिस लाईन में वैक्सिनेशन अभियान का शुभारम्भ किया गया। चार दिनों तक चलने वाले इस अभियान का श्रीगणेश जिला पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल ने किया। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के अलावा,एएसपी विक्रांत भूषण,सीएमओ डा.संजय दहिया,तमाम पुलिस उपाधीक्षक,इंसपैक्टर स्तर के अधिकारियों के अलावा पुलिस लाईन में रह रहे कर्मचारियों व उनके परिवारों ने शिरकत की। वैक्सिनेशन कार्यक्रम का श्रीगणेश जिला पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल ने स्वयं वैक्सीन लगवा कर किया।

इस दौरान पुलिस कर्मियों को दिए गए अपने संदेश व बाद मीडिया के रूबरू होकर एसपी राजेश दुग्गल ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हमे सजगता बरतना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जिला पुलिस लाईन के अंदर करीब 40 पुलिस कर्मियों के परिवार रह रहे है। इन परिवारों में कई ऐसे भी पुलिस कर्मियों के परिवार है जिनके साथ उनके बुजुर्ग माता-पिता भी रहते है। इसी के चलते पुलिस लाईन में सभी पुलिस कर्मियों व उनके परिवारों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने का कार्यक्रम चलाया गया है। यह चार दिनों तक चलेगा। उन्होंने इस मौके पर आमजन से भी  अपील की कि वह कोरोना जैसी बीमारी को साधारण में न ले। जो सावधानियां है उन्हें जरूर अपनाए। तभी हम इस कोरोना जैसी घातक बीमारी से स्वयं व ओरो को बचा पाएगें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static