मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव: 221 जगहों पर लगाई गई वैक्सीन, 25 हजार लोगों को लगी पहली डोज

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 03:56 PM (IST)

अंबाला(अमन):  अंबाला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत 221 जगहों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। ग्रामीण इलाकों के अलावा बाजारों में लोगों को रोककर वैक्सीन लगाई जा है तो वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस की मदद से अंबाला के कई रोड पर नाके लगाकर भी वैक्सीनेट किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि आज मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत जिला में 40 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है । जिनमें से 25 हजार पहली डोज लगाई जाएगी। हम गली मुहल्लों व बाजारों में घूम कर भी वैक्सीन लगा रहे है। अंबाला में कुल पहली डोज वैक्सीन का आंकड़ा आज 10 लाख पार हो जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जा रहे वैक्सीनेशन कैंपो में आज पुलिस कर्मचारियों द्वारा भी मदद की जा रही है । दोनों विभागों ने मिलकर अंबाला के कई इलाकों में नाके लगाए है। इस दौरान कई लोग पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बहस करते हुए भी नजर आए। पुलिस का कहना है कि आज हम जनता को रोककर वैक्सीन डोज के बारे में पूछ रहे है । जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नही लगवाई उन्हें मोके पर स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा वैक्सीन लगाई जा रही है आज हम किसी का भी चालान नही कर रहे है ।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static