चावल मिलों में पहुंचे धान की दस दिनों के भीतर हो वेरिफिकेशन

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 11:15 PM (IST)

नई दिल्ली (कमल कांसल): हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चावल मिलों में पहुंचे धान की आगामी दस दिनों की समयावधि में फिजीकल वेरिफिकेशन करने के आदेश दिए हैं। नई दिल्ली में हरियाणा भवन में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में आगामी गेहूं खरीद प्रक्रिया व प्रबंधों बारे भी आवश्यक विचार विमर्श हुआ।

बैठक के उपरांत हरियाणा के उप मुख्यमंत्री कहा कि धान खरीद व चावल मिलों में मिले धान की मात्रा के संदर्भ में आए दोनों विवरणों में समानता नहीं है। इस संदर्भ में चावल मिलों में पहुंचे धान की आगामी दस दिनों की समयावधि में फिजीकल वेरिफिकेशन करने के आदेश दिए गए हैं। दस दिनों की समयावधि में फिजीकल वेरिफिकेशन नहीं होने की स्थिति में आगामी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी धान खरीद के प्रबंधों के बारे पूर्णतया सतर्कता बरती जाएगी। हरियाणा भवन में हुई खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की बैठक में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के दास भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static