शादी समारोह में हवाई फायर का VIDEO वायरल, सोशल मीडिया के जरिए पहुंचा पुलिस के पास

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 05:57 PM (IST)

टोहाना(सुशील)- शादी समारोह या किसी अन्य समारोह के दौरान हवाई फायर कर अपना रौब दिखाना कोई नई बात नहीं है। ऐसा ही एक मामला टोहाना के ग्रामीण क्षेत्र गांव समैन का है, जहां पर एक शादी समारोह के दौरान एक छत पर 2 युवक एक वीडियो सोशल वीडियो पर खूब वायरल हो रहा है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया व मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के द्वारा दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गया है कि दिनांक 05.02.2020 को सिपाही कमल सिहं जो कि गांव समैन बस अड्डा पर मौजूद था। उसे सुचना मिली कि दिनांक 25.02.2020 को गाव समैन मे सुमित उर्फ काला बोक्सर पुत्र राजकुमार जाति जाट वासी समैन की शादी थी। शादी समारोह मे अपने मकान की छत पर काला बोक्सर व उसकी बुआ के लड़के राजेश वासी ढाड ने अवतार सिह वासी दमकौरा के लाईसैंसी असला रिवाल्वर व दो नाली बन्दूक से हवाई फायर किए थे।

इस संबंध मे काला बोक्सर व राजेश कुमार की एक वीडियो भी वायरल हुई है तथा एक वीडियो पुलिस को भी मिली। इस घटना से गांव समैन व आस पास के क्षेत्र मे भय का माहौल है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static