डिवाइडर से बस कूदाने की वायरल हुई वीडियो तो चालक पर गिरी गाज

punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 10:03 AM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : सडक़ पर बने डिवाइडर से बस कूदाने का वीडियो वायरल हुआा तो हरकत में आए रोडवेज अधिकारियों ने जांच उपरांत रोडवेज चालक को सस्पेंड कर दिया है। 7 अगस्त को पुलिस के परीक्षार्थियों से भरी बस को दिल्ली-जयपुर हाइवे के डिवाइडर से कूदाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने उपरांत रोडवेज महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने अब सख्त कदम उठाते हुए चालक को सस्पेंड किया है।

अशोक कौशिक ने बताया कि जिले के परीक्षार्थियों को लेकर रोडवेज की एक बस फरीदाबाद गई थी। आरोप है कि चालक ने बस को सडक़ से दूसरी लेन ले जाने के लिए उपयुक्त रूट का उपयोग ना करते हुए डिवाइडर से ही बस को कूदा दिया और इसकी किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी। बस चालक की यह लापरवाही दुर्घटना का कारण भी बन सकती थी और इसी के चलते जांच उपरांत अब चालक पर कार्रवाई की गई है।

 

-- 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News

static